बंगाल: हुगली में भड़की ताजा हिंसा, रेलवे स्टेशन पर पथराव, कई घंटों तक हावड़ा-बर्धमान रूट पर ट्रेनों का संचालन रहा बंद

सोमवार रात को रिशरा रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब लोगों के एक समूह ने स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर देसी बम फेंकना शुरू कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा पुलिस थाने और पूर्वी रेलवे के व्यस्त हावड़ा-बर्दवान मुख्य डिवीजन में रेल सेवाओं को बाधित किए जाने के बाद एक ही समय ताजा हिंसा भड़क गई। रविवार की देर शाम रामनवमी के जुलूस को लेकर हुई झड़पों के बाद रिशरा इलाके के कई इलाके युद्ध के मैदान में तब्दील हो गए।

हालांकि, रिशरा इलाके में दिनभर स्थिति तनावपूर्ण बनी रहने के बावजूद सोमवार देर शाम तक ताजा झड़प की कोई सूचना नहीं थी। सोमवार रात करीब 10:30 बजे रिशरा रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब लोगों के एक समूह ने स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर देसी बम फेंकना शुरू कर दिया।

कुछ उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव शुरू कर दिया और यहां तक कि रेलवे स्टेशन के पास एक वाहन में आग लगा दी। ताजा हिंसा के बाद व्यस्त हावड़ा-बर्दवान मुख्य मंडल में रेलवे सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद हजारों यात्री हावड़ा स्टेशन पर फंसे गए। यात्रियों ने विरोध किया और आरोप लगाया कि रेलवे अधिकारी इस बारे में कोई जानकारी देने में असमर्थ हैं कि सामान्य ट्रेन सेवाएं कब शुरू होंगी।

कई घंटों बाद ट्रेनों के संचालन को दोबारा शुरू किया गया। पूर्वी रेलवे के CPRO कौशिक मित्रा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रिशड़ा में हुए पथराव के कारण रात 10.06 बजे से हावड़ा-बंडेल सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। स्थिति में सुधार होने पर सेवा देर रात 01.07 बजे फिर से शुरू की गई। हावड़ा-बंडेल, हावड़ा-बर्दवान सेक्शन में ट्रेन सेवा अब सामान्य है।


इस बीच, रिशरा में चंदनागोर शहर के पुलिस आयुक्त, अमित पी. जवाल्गी और पुलिस उप महानिरीक्षक (बर्दवान रेंज) श्याम सिंह के नेतृत्व में एक विशाल पुलिस दल ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दिया है। उनके साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी हैं।

जब तक रिपोर्ट दर्ज की गई, तब तक पुलिस बल के कर्मियों ने क्षेत्र की गलियों में रूट मार्च शुरू कर दिया। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने स्पष्ट कहा कि जब तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आती, तब तक ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, "हम यात्रियों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते।" अब तक 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 Apr 2023, 8:24 AM