Bengal Elections: आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, शाम 5 बजे तक 76.06 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें और आखिरी चरण के लिए चार जिलों की 35 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार शाम साढ़े 5 बजे तक 76.07 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है।
आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, शाम 5 बजे तक 76.06 फीसदी वोटिंग
निर्वाचन आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज 35 सीटों के लिए 11,860 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक 76.07% मतदान दर्ज किया गया है।
कोरोना संक्रमित TMC सांसद शांतनु सेन ने पीपीई किट में बूथ पर आकर अपना वोट डाला
आखिरी चरण में शाम 5.32 बजे तक 76.07 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें और आखिरी चरण के लिए चार जिलों की 35 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार शाम साढ़े 5 बजे तक 76.07 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है।
आखिरी चरण में 35 सीटों पर वोटिंग जारी, 4 बजे तक 68.46 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें और आखिरी चरण के लिए चार जिलों की 35 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम चार बजे तक 68.46 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है।
बंगाल विधानसभा की 35 सीटों पर साढ़े तीन बजे तक 68 फीसदी से ज्यादा मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें और आखिरी चरण के लिए 35 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। साढ़े तीन बजे तक करीब 68.46 फीसदी मतदान हुआ है।
पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 37.80 प्रतिशत मतदान हुआ है
पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 37.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। मालदा में 41.58 प्रतिशत, मुर्शिदाबाद में 41.04 प्रतिशत, कोलकाता नॉर्थ में 27.60 प्रतिशत और बीरभूम में 38.11 फीसदी मतदान हुआ है।
पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी ने कोलकाता के चौरंगी में डाला वोट
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। हम दोनो ने वोट डाला है और मैं बहुत खुश हूं। कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। चुनाव आयोग और CAPF ने बहुत अच्छा काम किया है। 7 चरणों में बड़ी संख्या में मतदान से लोकतंत्र में भरोसे का पता चलता है।”
कोलकाता के महाजाति सदन इलाके में बम फेंका गया
कोलकाता के महाजाति सदन इलाके में बम फेंका गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल की 35 सीटों पर साढ़े 9 बजे तक 16.4 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग ने 71 लाख लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी: टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने फिर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी चरण में 84 लाख वोटर हैं, जिसमें करीब 80 प्रतिशत यानी 68 लाख लोग वोट करेंगे, इस फेज को चुनाव को संपन्न कराने के लिए 11800 बूथ पर 3 लाख से अधिक स्टाफ लगे हैं, यानी चुनाव आयोग ने 71 लाख लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी।
बंगाल: बीरभूम में मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता
बंगाल: मालदा से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने डाला वोट
बंगाल: बीरभूम में मतदान केंद्र 188 पर EVM में गड़बड़ी की वजह से आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू
मुर्शिदाबाद में वोट डालने के लिए लोग लाइन में लगे
कोलकाता: काशीपुर में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा, ''इससे पहले इतना शांतिपूर्ण मतदान मैंने नहीं देखा। सुरक्षा के बहुत अच्छे प्रबंध हैं, इसके लिए बधाई देता हूं।”
पीएम मोदी ने बंगाल चुनाव में मतदाताओं से मतदान की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है।
काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर लोग वोट डालने के लिए लाइन में लगे
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए।
बंगाल में 8वें चरण के लिए 35 सीटों पर मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जा रहे वोट
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें और आखिरी चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। चार जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर वोट वोटिंग हो रही है।
मालदा में मतदान की तैयारी पूरी, थोड़ी देर में वोटिंग
बंगाल: शान्तिनिकेतन के बोलपुर में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे, थोड़ी देर में वोटिंग
बंगाल: शान्तिनिकेतन के बोलपुर में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे, थोड़ी देर में वोटिंगबंगाल में 8वें चरण के लिए 35 सीटों पर मतदान आज, थोड़ी देर में वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें और आखिरी चरण के लिए आज वोटिंग होगी। मतदान की तैयारी पूरी हो गई है। सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे। चार जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर वोट वोटिंग होगी। इस चरण में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं। सबकी निगाहें बीरभूम जिले की 11 सीटों पर है। इस जिले को बंगाल का सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित वाला इलाका माना जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia