‘मोदी सरकार ने ‘सत्यमेव जयते’ को ‘झूठमेव जयते’ में बदला’
जलपुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने गंगा नदी और जल संरक्षण के वादों पर अमल नहीं करने को लेकर कहा है कि इस सरकार ने तो ‘सत्यमेव जयते’ को ‘झूठमेव जयते’ में बदल दिया है।
स्टॉकहोम वॉटर प्राइज से सम्मानित और दुनिया में जलपुरुष के नाम से मशहूर राजेंद्र सिंह वर्तमान मोदी सरकार द्वारा गंगा नदी की सफाई और जल संरक्षण के वादों पर अमल नहीं किए जाने से बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि इस सरकार ने तो 'सत्यमेव जयते' को 'झूठमेव जयते' में बदल दिया है। राजेंद्र सिंह ने कहा, "वर्तमान की केंद्र सरकार ने भूजल पुनर्भरण के लिए 6000 करोड़ की योजना का ऐलान किया था, मगर वह योजना अब तक अमल में नहीं आई है। धरती का पेट पानी से खाली हो रहा है और उसका लगातार दोहन किया जा रहा है। यह स्थितियां प्रकृति के साथ देश के लिए अच्छी नहीं हैं।"
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "राजनेता इस बात को जान गए हैं कि वे पानी के नाम पर वोट हासिल कर सकते हैं, यही कारण है कि आम आदमी को चुनाव से पहले पानी के संरक्षण नहीं बल्कि उसके दोहन की तकनीक बताते हैं, जगह-जगह गहरे बोर करा दिए जाते हैं, कर्ज लेकर पैसे बांटे जाते हैं, देश को कर्जदार बनाया जाता है, लेागों को पानी मिल जाता है और वे नेताओं के जाल में फंस जाते हैं।" उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में जरूरी हो गया है कि पानी के संरक्षण के संवाद को दोबारा से खड़ा किया जाए, क्योंकि सरकारें तो दोहन की बात करती हैं। सरकार दोहन की तकनीक, उसकी इंजीनियरिंग पर जोर देती है। समाज की जिम्मेदारी यह है कि अब वह दोहन की बजाय संरक्षण पर जोर दे। ऐसा ना हो पाने की वजह से ही देश का बड़ा हिस्सा बेपानी होता जा रहा है।
राजेंद्र सिंह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश के बड़े हिस्से में जल संकट है, कई इलाकों से लोग घर छोड़कर जा रहे हैं, मगर राजनेता इस पर चर्चा को तैयार नहीं हैं। उन्हें जनता की समस्या से ज्यादा अपने वोट की चिंता होती है। चुनाव आते हैं तो वे जनता को पानी दिखाने लगते हैं, उपलब्ध कराने के लिए जल संरक्षण की नहीं, दोहन की बात करते हैं।
पानी की कमी से निपटने का उपाय बताते हुए उन्होंने कहा, “पानी संरक्षण के लिए बारिश के पानी को रोकना जरूरी है, तभी धरती का पेट भरेगा। ये गहरी बातें हैं, लंबी बातें हैं, जिन पर राजनेताओं का ध्यान नहीं जाता। यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है, धरती का पानी निकालकर गिनती के लोगों को देने की मुहिम चल पड़ी है। यही हाल किसानों और गरीबों का हो चला है, उनका माल लूट कर सरकार अडानी और अंबानी को सौंपने में लगी है।”
दुनिया भर में जलपुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस सरकार ने 'सत्यमेव जयते' को 'झूठमेव जयते' में बदल दिया है। सरकार ने जो भी वादे किए थे वे पूरे नहीं हुए। गंगा नदी की निर्मलता, अविरलता का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में तो किया ही था, सौ सभाओं में भी ये वादा दोहराया था। इस वादे को दिखावटी तौर पर पूरा करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये की राशि का ऐलान किया था, लेकिन उसमें से 100 करोड़ रुपये भी खर्च नहीं किए गए होंगे।
राजेंद्र सिंह ने कहा, “वर्तमान सरकार की झूठमेव जयते में विषेशज्ञता है, वे महज दिखावा करते हैं कि गंगा नदी की उन्हें चिंता है, यही कारण है कि उन्होंने बजट में राशि का निर्धारण भी कर दिया। वास्तव में यह सरकार देश के सारे संसाधन उन लोगों को सौंप देना चाहती है, जो आगामी चुनाव में उनकी मदद करें।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia