महाराष्ट्र के इस गांव में जल संकट! दूषित पानी पीने से 90 से अधिक लोग हुए बीमार, इस बीमारी से हुए ग्रसित
जिला स्वास्थ्य अधिकारी बालाजी शिंदे ने बताया कि 26 और 27 जून को 93 लोग पेट में दर्द और दस्त की शिकायत लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक गांव में कुएं का दूषित पानी पीने से 93 लोग पेट के संक्रमण से ग्रस्त हो गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला मुगांव टांडा गांव का है जहां 107 मकान हैं और 440 लोग रहते हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी बालाजी शिंदे ने बताया कि 26 और 27 जून को 93 लोग पेट में दर्द और दस्त की शिकायत लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
उन्होंने बताया कि 56 मरीजों का मुगांव टांडा गांव में उपचार किया गया जबकि 37 अन्य को पड़ोसी गांव मांजाराम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया और उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि गांव में चिकित्सकों की एक टीम तैनात की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक सर्वेक्षण किया और संक्रमण संभवत: एक कुएं के पानी से हुआ जहां से ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जाती है। कुएं को बंद कर दिया गया है और पास के जलशोधन संयंत्र से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia