वीडियो: अगर भारत-पाकिस्तान में छिड़ी जंग तो कौन किस पर पड़ेगा भारी!
भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर हलचल काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार दिखाई दे रही है। अगर दोनों देशों की सैन्य शक्ति की बात करें तो भारत के आगे पाकिस्तान कमतर दिखाई देता है।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय वायुसेना की पीओके में एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान सेना ने वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में घुस आए थे। इस हिमाकत को लेकर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया है। लेकिन बात करे दोनों देशों की सैन्य क्षमता की तो भारत- पाकिस्तान दोनों ही परमाणु हथियार संपन्न देश है। हालांकि पाकिस्तान के पास ज्यादा परमाणु हथियार है, लेकिन भारत के आगे सैन्य शक्ति में पाकिस्तान कहीं नहीं ठहरता। मौजूदा समय में भारतीय सेना दुनिया की पांच सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia