राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, मैदान में हैं 69 प्रत्याशी

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जस्थान की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया।’’

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

इन सात सीट पर कुल 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 10 महिलाएं और 59 पुरुष हैं। इन सात सीट पर कुल 19.37 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।

मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए नौ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

वर्तमान में 200 सीट वाली राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 114 विधायक, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के दो, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का एक और आठ निर्दलीय विधायक हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia