वीडियो: क्या था पीएम के विमान से निकले बड़े से बक्से में जिसे लेकर इनोवा हो गई फुर्र !

कर्नाटक में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान से एक बड़े से बक्से का वीडियो वायरल हो रहा है। चर्चा है कि आखिर इसमें क्या था जिसे इनोवा लेकर आनन-फानन फुर्र हो गई।

वीडियो ग्रैब
वीडियो ग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री के विमान से निकालकर एक गाड़ी में ले जाए गए बड़े से बक्से में आखिर क्या था? कर्नाटक कांग्रेस ने शनिवार को एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया। इस क्लिप में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पहुंचे विमान की लैंडिंग होते ही एक बड़ा सा ट्रंक निकाला जाता है और उसे एक गाड़ी में रख दिया जाता है। ट्रंक रखते ही गाड़ी तेजी से चली जाती है। इस वीडियो को शु्क्रवार का बताया जा रहा है। पीएम मोदी शुक्रवार को कर्नाटक पहुंचे थे।

वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम के विमान से कुछ लोग एक बड़ा सा ट्रंक निकालकर हवाई पट्टी के दूसरे सिरे पर खड़ी एक इनोवा गाड़ी की तरफ दौड़ते हैं। जल्दी-जल्दी ट्रंक को रखा जाता है और इनोवा गाड़ी फुर्र हो जाती है।

वैसे यह इनोवा गाड़ी प्रधानमंत्री के सरकारी काफिले का हिस्सा नहीं थी। देखने में यह कोई निजी वाहन लगता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कयास लग रहे हैं कि आखिर इस बड़े से ट्रंक में क्या हो सकता है।

कर्नाटक कांग्रेस ने इस क्लिप को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “चित्रदुर्ग में पीएम मोदी के हैलीकॉप्टर से रहस्यमयी बक्सा निकालकर निजी इनोवा में रखा जाता है और गाड़ी फुर्र हो जाती है। चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए कि आखिर इस बक्से में क्या था और यह गाड़ी किसकी थी।”

यह क्लिप इस चुनावी मौसम में ऐसे वक्त पर वायरल हो रही है जब आयकर विभाग कई विपक्षी नेताओं के घरों और कारोबारों पर छापेमारी कर रहा है। हाल ही में आयकर विभाग की एक टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पुश्तैनी गांव में स्थित परिवार के मंदिर की तलाशी ली थी।

इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद यह आम चर्ता है कि इस बक्से में शायद पैसा होगा। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी 50 हजार रुपए से ज्यादा लेकर नहीं चल सकता।

अगर यह वीडियो सही साबित होता है कि इस बक्से में पैसा था तो सरकार का वह दोहरा चेहरा सामने आ जाएगा जिसमें वह निष्पक्ष चुनाव कराने के दावे करती है। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग ट्विटर पर मजे ले रहे हैं।

वैसे कुछ लोगों ने जो कयास लगाए हैं उनमें नकदी, कंघे, बीफ पराठा, एनएसएसओ रिपोर्ट, डिग्रियां, दस्तावेज, कपड़े, डायमंड फेशियल किट, कालाधन, मशरूम, पकोड़े, खाकरा, जुमले आदि शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia