वीडियो: यूपी के सीतापुर में RSS के स्वयंसेवकों ने खुलेआम की फायरिंग, कार्यक्रम के दौरान कई छोटे-छोटे बच्चे थे मौजूद

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में विजयदशमी के मौके पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने एक कार्यक्रम में खुलेआम फायरिंग की। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विजयदशमी के दिन आरएसएस शस्त्र पूजन कार्यकम का आयोजन करता है। इस बीच शस्त्र पूजन के दौरान यूपी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सवाल खड़े कर रही है। सीतापुर में विजयदशमी के मौके पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने एक कार्यक्रम में खुलेआम फायरिंग की। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर के एएसपी ने कहा,“सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसके माध्यम से हमें आरएसएस के एक समारोह में गोलीबारी की घटना के बारे में पता चला। हम आरोपियों की पहचान कर रहे हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी।”


वीडियो के मुताबिक, एक शख्स रायफल से हवा में गोली चलाता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा रिवॉल्वर से। पहले शख्स के रायफल से फायरिंग के बाद दूसरा शख्स रिवॉल्वर से फायरिंग करता है। इस दौरान वीडियो में एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई जो झकझोरने के लिए काफी है, दरअसल जिस समय आरएसएस के स्वयंसेवक खुलेआम फायरिंग कर खुशी का इजहार कर रहे थे, उस दौरान वहां छोटे-छोटे कई बच्चे मौजूद थे। इस दौरान कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

इसे भी पढ़ें: अब नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नकेल चाहता है आरएसएस, हिंदुत्व विरोधी कंटेट से आपत्ति

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Oct 2019, 5:02 PM