हिंदुओं की आवाज दबाने के लिए मेरा एनकाउंटर कराने की साजिश: तोगड़िया का सनसनीखेज आरोप
वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए कहा कि हिंदुओं की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, इसलिए मेरा एनकाउंटर करने की साजिश रची गई थी। इसके लिए राजस्थान पुलिस को लगाया गया है।
वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने सनसनीखेज़ खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, मैं हिंदुओं की आवाज उठाता हूं, इसलिए मेरा एनकाउंटर करने की साजिश रची गई थी। इसके लिए राजस्थान पुलिस को लगाया गया है
प्रवीण तोगड़िया सोमवार को अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे, जिससे हड़कंप मच गया था। उनकी गुमशुदगी को लेकर वीएचपी कार्यकर्ताओँ ने अहमदाबाद में हंगामा किया था और थाने के घेराव के साथ ही हाईवे भी जाम कर दिया था। दिन भर की सनसनी के बाद देर शाम प्रवीण तोगड़िया अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके के एक पार्क में बेहोश मिले थे। उन्हें शाहीबाग के चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि उनका शुगर लेवल नीचे आ गय़ा था जिसकी वजह से वे बेहोश हो गए थे।
अस्पताल में सेहत में सुधार के बाद विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने होश में आने के बाद प्रेंस कांफ्रेंस की। इसमें उन्होंने जो कुछ कहा उससे सनसनी फैल गई। उन्होंने कहा, “मेरी आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। मैं हिंदुओं की आवाज उठा रहा हूं और उनकी एकता के लिए काम कर रहा हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “राजस्थान पुलिस ने उनके एनकाउंटर की साजिश रची थी, इसलिए वह खुद वीएचपी दफ्तर से गायब हो गए थे। देशभर में सामाजिक गतिविधियों के कारण उनपर कई केस लगाए गए हैं।” उन्होंने कहा, “मेरे पास उन मामलों की जानकारी भी नहीं है। 20-20 साल के केस निकलवाकर एक जेल से दूसरी जेल भेजने का सिलसिला गुजरात में शुरू हुआ। मुझे डराने की कोशिश की जा रही है। ये सिलसिला गुजरात से शुरू हुआ था और मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला मुझे गिरफ्तार करने आया”
प्रवीण तोगडिया ने कहा कि मैं मुंबई से पब्लिक सभा कर रात एक बजे लौटा और सुबह जब पूजा कर रहा था तो एक पुलिस वाला आया। उसने मुझसे कहा कि आप तुरंत निकल जाओ, आपको एनकाउंटर करने पुलिस आने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं और लंबी बेहोशी के कारण मेरी तबीयत काफी खराब है और जब मै ठीक हो जाउंगा तब कोर्ट के सामने के समर्पण कर दूंगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तोगड़िया काफी भावुक हुए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- bjp
- बीजेपी
- Modi Govt
- Vishwa Hindu Parishad
- मोदी सरकार
- गुजरात
- राजस्थान
- नरेंद्र मोदी सरकार
- प्रवीण तोगड़िया
- Pravin Togadia
- Gujarat Rajasthan
- Threat to Life
- जान को खतरा