शोले में ‘कालिया’ के किरदार से मशहूर अभिनेता विजू खोटे का निधन
विजू खोटे साल 1964 से फिल्मी जगत से जुड़े थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया। हास्य भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध विजू ‘शोले’ फिल्म की लोकप्रिय डायलॉग ‘कितने आदमी थे?’, ‘दो सरकार’ के लिए मशहूर थे।
मराठी और हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का सोमवार की सुबह को निधन हो गया। यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्र ने दी। वह 78 साल के थे और अपनी बहन व अभिनेत्री शुभा खोटे के साथ रहते थे।
विजू खोटे साल 1964 से फिल्मी जगत से जुड़े थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया। हास्य भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध विजू 'शोले' फिल्म की लोकप्रिय डायलॉग 'कितने आदमी थे?', 'दो सरकार' के लिए मशहूर थे। शोले फिल्म में उन्होंने डाकू गब्बर सिंह के खास सहयोगी कालिया का किरदार निभाया था। अपने 6 दशक के करियर में खोटे ने करीब 300 फिल्मों में काम किया था। इसमें 'फिर हेरा फेरी', 'अंदाज अपना अपना' जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने कई टेलीविजन सीरियल और टीवी विज्ञापनों में भी काम किया है। उनकी आखिरी फिल्म ‘जाने क्यों दे यारो’ थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी।
उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, “बेहतरीन अभिनेताओं में से एक विजू खोटे के निधन की खबर सुनकर मैं दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”
वहीं टीवी सीरियल एफआईआर की अभिनेत्री कविता कौशिक ने लिखा, “एफआईआर के स्पेशल एपिसोड में विजू खोटे के साथ काम करने का मौका मिला। जिस तरह आज वह चले गए ऐसे ही एक-एक करके हम लोग भी चले जाएंगे। हम कुछ कर नहीं कर सकते पर उस जुड़ाव को महसूस करें जो प्यार हम इस दुनिया में बनाते हैं और उसे कायम रखते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Entertainment
- Viju Khote Death
- Viju Khote died
- Viju Khote passed away
- Viju Khote in sholay
- विजू खोटे
- विजू खोटे का निधन