दिल्ली में फिर बद से बदतर हुआ वायु प्रदूषण, AQI 386 ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज, इस दिन मिल सकती है थोड़ी राहत
इस पूरे सप्ताह, सुबह कोहरे के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह आसमान साफ नजर आया, लेकिन वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’श्रेणी में रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 386 दर्ज किया गया है। हवा की रफ्तार बढ़ने से 29 नवंबर से वायु गुणवत्ता (AQI) एक्यूआई में सुधार होने का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इस पूरे सप्ताह, सुबह कोहरे के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
सुबह 8.30 बजे रिलेटिव आद्र्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, शहर की हवा में पीएम2.5 और पीएम10 का स्तर बेहद खराब है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'चिंताजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 और 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia