‘वायु’ ने बदला रास्ता, लेकिन गुजरात में खतरा अभी टला नहीं, इन इलाकों में होगी भारी बारिश, 77 ट्रेनें रद्द

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चक्रवात ‘वायु’ के रास्ता बदल लेने और इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं होने के बावजूद इस राज्य के तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान की गंभीरता एक खतरा बनी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

‘वायु’ तूफान भले ही गुजरात के तट से न टकराए, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। तूफान ‘वायु’ गुजरात के तट के पास से होकर गुजरेगा। मौसम विभाग के अधिकारी एम राजीवन ने बताया कि चक्रवात वायु के मार्ग में हल्का सा बदलाव आया है। अब इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है लेकिन यहां पर इसका प्रभाव यहां रहेगा। हवाएं काफी तेज चलेंगी और भारी बारिश होगी।

‘वायु’ ने बदला रास्ता, लेकिन गुजरात में खतरा अभी टला नहीं, इन इलाकों में होगी भारी बारिश, 77 ट्रेनें रद्द

चक्रवात वायु के 'बेहद गंभीर की श्रेणी में आने के कारण गुजरात के दस जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस दौरान गिर सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे से 160 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की तक हवाएं चल सकती हैं। गुरूवार को तट से टकराने के 24 घंटे बाद तक इसका असर बने रहने की आशंका है।

‘वायु’ ने बदला रास्ता, लेकिन गुजरात में खतरा अभी टला नहीं, इन इलाकों में होगी भारी बारिश, 77 ट्रेनें रद्द

वायु तूफान को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पश्चिम रेलवे ने बताया कि चक्रवात वायु के चलते रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 28 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता रवींद्र भाखर ने यह जानकरी दी।

‘वायु’ ने बदला रास्ता, लेकिन गुजरात में खतरा अभी टला नहीं, इन इलाकों में होगी भारी बारिश, 77 ट्रेनें रद्द

चक्रवाती तूफान वायु के दौरान लोगों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। एनडीआरएफ का हेल्पलाइन नंबर- 91-9711077372 है। इसके अलावा चक्रवात वायु प्रभावित जिलों के हेल्पलाइन इस प्रकार हैं।

  • जामनगर कंट्रोल रूम नंबर: 0288-2553404
  • द्वारका कंट्रोल रूम नंबर: 02833-232125
  • पोरबंदर कंट्रोल रूम नंबर: 0286-2220800
  • दाहोद कंट्रोल रूम नंबर: 02673-239277
  • नवसारी कंट्रोल रूम नंबरः 02637-259401
  • पंचमहल कंट्रोल रूम नंबर: +912672242536
  • छोटा उदयपुर कंट्रोल रूम नंबर: +912669233021
  • कच्छ कंट्रोल रूम नंबर: 02832-250080
  • राजकोट कंट्रोल रूम नंबर: 0281-2471573
  • अरावली कंट्रोल रूम नंबर: +912774250221

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 Jun 2019, 1:05 PM