यूपी: बुलंदशहर में सड़क हादसे से कोहराम! स्कॉर्पियो के खड़े ट्रक से टकराने से 5 लोगों की मौत, केदारनाथ जा रहे थे सभी

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो के टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर-मेरठ हाइवे पर एक स्कार्पियो में सवार सभी लोग केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। सड़क पर एक खराब ट्रक खड़ा था, जिससे स्कॉर्पियो टक्कर गई। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री सीए योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है। वहीं, घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia