उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में सड़क से मलबा हटाते समय क्षतिग्रस्त कार से 5 लाशें बरामद, भूस्खलन से बंद हुई थी सड़क

रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचने वाले गुप्तकाशी-गौरीकुंड हाईवे पर चौकी फाटा इलाके में तरसाली के पास ऊपर पहाड़ी से चट्टान और मलबा आ गया था। ऐसे में सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से कोहराम मचा हुआ है। नदियां उफान पर हैं। कई मैदानी इलाकों में पानी भर गया है। कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं, जिन्हें खोलने का काम जारी है। इस बीच रुद्रप्रयाग से दुखद खबर आई है। भूस्खलन के बाद यहां सड़क बंद हो गई थी। रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि सड़क को खोला जा रहा था। इस दौरान मबले से एक क्षतिग्रस्ता कार मिली है। कार में पांच लोगों की लाशे मिली हैं।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचने वाले गुप्तकाशी-गौरीकुंड हाईवे पर चौकी फाटा इलाके में तरसाली के पास ऊपर पहाड़ी से चट्टान और मलबा आ गया था। ऐसे में सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, जिस समय यहां पर मलबा सड़क पर गिरा था, प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया था कि यहां पर एक वाहन भी मलबे और बोल्डरों की चपेट में आया था। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद वाहन इस क्षेत्र को पार कर गया हो, क्योंकि यहां पर चट्टान टूटने और मलबा आने से जोर की आवाज के साथ धूल मिट्टी का गुब्बार भी उठा था। उम्मीद की जा रही थी कि कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया हो। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां पर आज मार्ग खोलते समय मलबे के अन्दर एक वाहन संख्या UK 07 TB 6315 (स्विफ्ट डिजायर) बहुत ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में मिला।

पुलिस ने बताया कि कार में सवार 5 लोगों के शव भी बरामद हुए हैं। इन व्यक्तियों के पास बरामद आईडी के अनुसार 3 व्यक्ति गुजरात के और 1 व्यक्ति हरिद्वार का रहने वाला था। 1 व्यक्ति के पास से पहचान का कुछ भी न मिलने के कारण इनकी पहचान की जानी बाकी है। मृतकों के सम्बन्ध में जरूरी कार्यवाही की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Aug 2023, 9:05 AM