उत्तराखंड: बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 14, ऋषिकेश एम्स में 18 घायल भर्ती, 6 की हालत गंभीर

उत्तराखंड परिवहन की बस ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सूर्यधार के पास खाई में गिर गई है। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड बस हादसे में मृतकों को संख्या बढ़कर 14 हो गई है। वहीं इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। 6 घायलों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया गया है। शुरूआत में हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर आई थी।

हादसे के बाद मीडिया से बात करते हुए एसडीआरएफ के आईजी संजय गुंज्याल ने कहा, “मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।”

बता दें कि उत्तराखंड परिवहन की एक बस ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सूर्यधार के पास बेकाबू होकर खाई में गिर गई है। जिस वक्त ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर यह हादसा हुआ उस वक्त बस में 30 ज्यादा लोग सवार थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Jul 2018, 10:30 AM