उत्तराखंड: अब बद्रीनाथ मंदिर पर जमीन धंसने का खतरा! सिंह द्वार में दरारें, मचा हड़कंप, ASI ने किया मौके का सर्वे

जोशीमठ से महज 40 किमी की दूरी पर भू धंसाव की सूचना से हड़कंप मच गया है। आनन फानन में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने मौके का सर्वे कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जोशीमठ में भू धंसाव के बाद अब बद्रीनाथ मंदिर पर खतरा मंड़राने लगा है। खबरों के मुताबिक, बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य गेट में दरारें आई हैं। जोशीमठ से महज 40 किमी की दूरी पर भू धंसाव की सूचना से हड़कंप मच गया है। आनन फानन में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने मौके का सर्वे कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव हुआ था। इसकी वजह से सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे। एएसआई के अधिकारियों ने उस समय भी मौके पर टीम भेज कर अध्ययन कराया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia