उत्तराखंड: रैगिंग को लेकर में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के फैसले से छात्रों में उबाल, कोर्ट जाने की तैयारी
मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में रैगिंग मामले में 43 छात्रों पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया था। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के एमबीबीएस के छात्रों ने कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है।
उत्तराखंड के एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में कॉलेज प्रशासन और छात्र आमने-सामने हैं। दरअसल बीते दिनों मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में रैगिंग मामले में 43 छात्रों पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया था। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के एमबीबीएस के छात्रों ने कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। हालांकि, सबसे ज्यादा जुर्माना जिस छात्र पर लगाया गया, उसने अदा भी कर दिया है। वहीं अन्य 42 छात्रों ने कोर्ट जाने की बात कही है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.अरुण जोशी ने बताया कि मामले में कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई कर एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक की।
कमेटी ने एक सीनियर छात्र को हॉस्टल से बाहर करते हुए 50 हजार का जुर्माना लगाया था। जबकि उसके अन्य 42 सहयोगियों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया था। सोमवार को जुर्माना जमा करने की अंतिम तिथि थी।
प्राचार्य जोशी ने बताया कि कमेटी ने गाइडलाइन के मुताबिक जुर्माना लगाया है। सूत्रों के अनुसार छात्रों की मांग पर मामला दोबारा एंटी रैगिंग कमेटी के सामने जा सकता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia