उत्तराखंड सरकार का बड़ा ऐलान, बताया- पहले चरण में राज्य में किसे फ्री में देगी कोरोना वैक्सीन

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी बड़ा राज्य के स्वास्थ्य कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राज्य के 93,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच उत्तराखंड सरकार ने अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। यहा ऐलान राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने किया। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य के 93,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।

खबरों के मुताबिक, राज्य में पहले चहरण में 93 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद दूसरे फेज में बाकी लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी है। उत्तराखंड के चिकित्सा विभाग ने 24 लाख लोगों के टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली।

विभाग की ओर से टीकाकरण बूथ से लेकर वैक्सीन की कोल्ड चेन के लिए जरूरी चीजों की पूर्ति की जा रही है। साल 2021 की शुरुआत में कोरोना से बचाव की वैक्सीन आने की संभावना है। यही वजह है कि सरकार ने अभी से टीकारण की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Dec 2020, 10:59 AM