उत्तराखंड उपचुनाव नतीजे: रुझानों में बीजेपी को झटका, मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

बद्रीनाथ में कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र भंडारी से 1171 मतों से आगे हैं, वहीं मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उबेद-उर-रहमान से 4898 मतों से आगे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार कांग्रेस के उम्मीदवार दोनों सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

बद्रीनाथ में कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र भंडारी से 1171 मतों से आगे हैं, वहीं मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उबेद-उर-रहमान से 4898 मतों से आगे हैं।

मंगलौर में भाजपा के करतार सिंह भड़ाना तीसरे स्थान पर हैं। इस सीट पर निजामुद्दीन ने पूर्व में तीन बार जीत दर्ज की है। बुधवार को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia