Uttarakhand By Election: बदरीनाथ-मंगलौर सीट, लिब्बरहेडी में भिड़े दल, चले लाठी-डंडे, कई घायल

वोटिंग के बीच मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेड़ी के बूथ नंबर 53-54 नंबर पर बसपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में लाठी डंडे चले हैं।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

त्तराखंड की दो विधानसभा  सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक BJP में शामिल हो गए थे।

वोटिंग के बीच मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेड़ी के बूथ नंबर 53-54 नंबर पर बसपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में लाठी डंडे चले हैं। जिसमें कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ा।

बूथ पर तैनात रुड़की सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने कहा कि वह लिब्बरहेड़ी बूथ पर मौजूद हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं में लाठी-डंडे चले हैं जिसमें कुछ लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर फोर्स तैनात की गई है। 

हालांकि मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेड़ी के बूथ पर मारपीट और पथराव के बाद अब मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो पाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia