उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में फिर एवलांच, लोगों की अटकी सांसें
केदारनाथ धाम के पीछे चौराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में अक्सर एवलांच की घटनाएं होती रहती हैं। यहां कुछ समय के अंतराल पर एवलांच आता रहता है। इस बार भी सुमेरु पर्वत पर एवलांच की घटना देखने को मिली है।
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में रविवार सुबह 7:25 बजे के करीब केदारनाथ मंदिर के पीछे सुमेरु पर्वत श्रृंखला के नीचे चौराबाड़ी की ओर पर्वत श्रृंखलाओं के बीच ग्लेशियर टूटकर नीचे गिरता नजर आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्वत श्रृंखलाओं में एक बर्फ का उबाल सा आ गया। हालांकि इस घटना के बाद सभी लोग सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं हिमालय में पूर्व में भी कई बार होती रही है।
केदारनाथ धाम के पीछे चौराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में अक्सर एवलांच की घटनाएं होती रहती हैं। यहां कुछ समय के अंतराल पर एवलांच आता रहता है। इस बार भी सुमेरु पर्वत पर एवलांच की घटना देखने को मिली है।
साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा आज भी सभी के जहन में जिंदा है। यह अपदा सदी की सबसे बड़ी जल प्रलय से जुड़ी घटनाओं में से एक मानी जाती है। 16 और 17 जून 2013 को केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे चौराबाड़ी झील ने ऐसी तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। ऐसे में जब भी एवलांच होता है लोग सहम जाते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia