Uttarakhand Election Voting : उत्तराखंड के 70 सीटों पर मतदान संपन्न, 62.5% वोटिंग
उत्तराखंड में 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है। राज्य में इस बार 62.5% वोटिंग हुई।
उत्तराखंड में मतदान संपन्न, 62.5% हुई वोटिंग
उत्तराखंड में 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है। राज्य में इस बार 62.5% वोटिंग हुई।
उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 59.37% मतदान
ऋषिकेश में मतदान करने के बाद महिला
उत्तराखंड में दोपहर तीन बजे तक 49.24 फीसदी मतदान हुआ।
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। शाम छह बजे तक मतदान केंद्र तक पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा। डाक मतपत्र मतगणना के दिन, यानी 10 मार्च सुबह आठ बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। राज्य की सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षा के ²ष्टिगत सील कर दिया है। वहीं, प्रदेशभर में तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें उत्तरकाशी सबसे आगे है। यहां 56 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है।
उत्तराखंड में जिलेवार मतदान प्रतिशत कुछ इस तरह है-
अल्मोड़ा जनपद 43.17 प्रतिशत
बागेश्वर जनपद 46.64 प्रतिशत
चंपावत जनपद 48.11 प्रतिशत
चमोली जनपद 47.63 प्रतिशत
देहरादून जनपद 45.66 प्रतिशत
हरिद्वार जनपद 54.40 प्रतिशत
नैनीताल जनपद 52.3 प्रतिशत
पौड़ी जनपद 43.94 प्रतिशत
पिथौरागढ़ जनपद 45.50 प्रतिशत
रुद्रप्रयाग जनपद 50.23 प्रतिशत
टिहरी जनपद 44.74 प्रतिशत
उधम सिंह नगर जनपद 53.30 प्रतिशत
उत्तरकाशी जनपद 56.23 प्रतिशत
CM धामी की पत्नी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, पोलिंग बूथ पर BJP का सिंबल लेकर पहुंचीं
उत्तराखंड में 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है। मतदाता वोट डालने के लिए बोलिंग बूथों का रुख कर रहे हैं। इस बीच सीएम पुष्कर धामी की पत्नी ने खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया है। सीएम की पत्नी बीजेपी के सिंबल के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची थीं। जब मीडिया ने उनसे इस संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।
प्रीतम भरतवाण ने मतदान कर प्रदेश के नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की
उत्तराखंड विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के स्टेट आइकॉन पद्मश्री श्री प्रीतम भरतवाण ने मतदान कर प्रदेश के नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
उत्तराखंड में 13 जिलों की 70 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.21 फीसदी वोटिंग
उत्तराखंड: 13 जिलों की 70 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, ऋषिकेश में मतदातओं में दिख रहा उत्साह
उत्तराखंड की 70 सीटों पर मतदान जारी
अल्मोड़ा: 15.04 फीसदी मतदान
बागेश्वर: 16.60 फीसदी मतदान
चमोली:17.58 फीसदी मतदान
चंपावत:17.88 फीसदी मतदान
देहरादून: 18.80 फीसदी मतदान
हरिद्वार: 22.41 फीसदी मतदान
नैनीताल: 20.63 फीसदी मतदान
पौड़ी गढ़वाल: 16.46 फीसदी मतदान
पिथौरागढ़: 14.96 फीसदी मतदान
रुद्रप्रयाग: 19.39 फीसदी मतदान
टिहरी गढ़वाल: 16.61 फीसदी मतदान
उधम सिंह नगर: 20.54 फीसदी मतदान
उत्तरकाशी: 16.79 फीसदी मतदान
उत्तराखंड की 70 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 18.97 फीसदी मतदान
AAP के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में डाला वोट
उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में मतदान किया
उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में मतदान किया। उन्होंने कहा, "आज चौबट्टाखाल विधानसभा में मैंने पहला वोट डाला। सभी लोगों से आग्रह हैं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें।"
उत्तराखंड: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में मतदान किया।
प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के लोगों से वोट की अपील की
कानून और व्यवस्था बहुत शांतिपूर्ण है: उत्तराखंड की मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्य
उत्तराखंड की मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्य ने कहा, “कानून और व्यवस्था बहुत शांतिपूर्ण है। हर जगह योजना के मुताबिक फोर्स तैनात की जाती है। बीती रात ही सभी मतदान दल सुरक्षित पहुंच गए थे। आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान ठीक है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह शांतिपूर्ण रहेगा।”
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डाला वोट, खटीमा से लड़ रहे हैं चुनाव
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर आएं और वोटिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दीजिए। हम आश्वत है कि इस बार राज्य की जनता हमें 60 से ज़्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी।”
उत्तराखंड में 13 जिलों की 70 सीटों पर मतदान शुरू
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मतदाताओं से वोट की अपील की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि अच्छी सरकार बनाने, प्रदेश और राष्ट्र के हित के लिए सभी लोग आगे आएं और मतदान करें, उसके बाद ही वे जल पान करें।”
उत्तराखंड के मतदाताओं से पीएम मोदी ने वोट की अपील की
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!”
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तैयारी पूरी, 8 बजे से शुरू होगा मतदान
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तैयारी पूरी हो गई है। तस्वीरें हल्द्वानी के 'खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज' की हैं। राज्य में वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।
उत्तराखंड में 13 जिलों की 70 सीटों पर मतदान आज, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 जिलों की सभी 70 सीटों पर आज मतदान होगा। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी। मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। कुल 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाए हैं।
कांग्रेस से ये प्रमुख चेहरे चुनाव मैदान में हैं:
पूर्व सीएम हरीश रावत इस बार रामगनर की जगह लालकुआं से मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर से, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चकराता से, हरीश रावत की बेटी और महिला कांग्रेस की महासचिव अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी से कुछ समय पहले कांग्रेस में शामिल हुए कुछ चेहरों को भी कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिए हैं। इनमें टिहरी सीट पर सिटिंग विधायक धनसिंह नेगी, लैंसडौन सीट पर बीजेपी सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति, बाजपुर सीट पर यशपाल आर्य, नैनीताल सीट पर उनके बेटे संजीव आर्य, हल्द्वानी से इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित, किच्छा से तिलकराज बेहड़ चुनाव मैदान में हैं।
बीजेपी से ये प्रमुख चेहरे चुनाव मैदान में हैं:
बीजपी ने खटीमा विधानसभा से सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत उनके सभी कैबिनेट मंत्रियों को टिकट दे दिया है। इनमें श्रीनगर से धनसिंह रावत, नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल, मसूरी से गणेश जोशी, हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद, कालाढूंगी से बंसीधर भगत, गदरपुर से अरविंद पांडे, सोमेश्वर से रेखा आर्य, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज के नाम प्रमुख हैं। हरिद्वार से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, ऋषिकेश से स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और रायपुर सीट से चर्चित विधायक उमेश काउ को मैदान में उतारा है।
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 57 और कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Feb 2022, 6:54 AM