यूपी: ललितपुर में मृतक किसानों के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसानों की हुई थी मौत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ललितपुर में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात की। ललितपुर समेत पूरे बुन्देलखंड में खाद की भयंकर किल्लत है। कई किसानों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चार किसानों के परिवारों से मुलाकात की, जो कथित तौर पर बीमार पड़ गए थे और कई किसानों की मौत हो गई थी। जो कृषि उर्वरक खरीदने के लिए लाइन में इंतजार कर रहे थे। क्षेत्र कृषि उर्वरक की कमी का सामना कर रहा है।
इससे पहले यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि प्रियंका गांधी ललितपुर पहुंच गई है। जल्द ही पीड़ित किसान परिवारों से मिलने जाएंगी। ललितपुर समेत पूरे बुन्देलखंड में खाद की भयंकर किल्लत है। कतारों में हमारे अन्नदाता दम तोड़ रहे हैं।
पिछले दिनों उठाया था मुद्दा
प्रियंका गांधी किसानों के मुद्दे को आक्रामक तरीके से उठा रही हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं। किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन किसान विरोधी बीजेपी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है। इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है
इससे पहले प्रियंका गांधी ने गुरुवार रात ललितपुर जाते समय लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी। कुलियों ने अपनी जीविका से जुड़ी समस्याओं को साझा किया और कोरोना महामारी के दौरान सरकारी उपेक्षा के चलते उनके ऊपर पड़ी आर्थिक मार के बारे में बताया। जिस पर प्रियंका गांधी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बता दें कि ललितपुर में खाद के लिए लाइन में खड़े-खड़े एक किसान की मौत हो गई थी. जबकि दूसरे ने खाद ना मिलने की वजह से सुसाइड कर ली थी। इसी मृतक किसानों के परिजन से मिलने के लिए शुक्रवार को प्रियंका गांधी ललितपुर पहुंची।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Oct 2021, 9:39 AM