उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव के दौरे से पहले लखनऊ में JPNIC सील, सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता, जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ताओं ने खुद को जंजीरों में बांधकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को सील किए जाने के विरोध किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव यूपी की राजधानी लखननऊ के गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करने वाले हैं। उनके आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है, जबकि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को सील कर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

इस बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ताओं ने खुद को जंजीरों में बांधकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को सील किए जाने के विरोध किया।

जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दौरे से पहले केंद्र को सील करने का समावादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवाद पार्टी नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, "जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में हमारे बड़े नेता थे, स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें सभी पार्टियों के नेताओं का सम्मान प्राप्त है। इसलिए आज उनकी जयंती पर हम प्रतिपक्ष उनका सम्मान करने के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं। पिछली बार भी उन्हें(अखिलेश यादव) रोका गया था लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां गए और माल्यार्पण किया फिर चले आए। मुझे समझ नहीं आता कि केवल माल्यार्पण करने से कौन सा पहाड़ टूट जाता है? या तो उस संस्थान(JPNIC) में कोई गड़बड़ी है जिसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है और ये गड़बड़ उजागर न हो इसलिए ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाई करके उन्हें(अखिलेश यादव) जाने से रोका जा रहा है।"


समाजवादी पार्टी नेता जूही सिंह ने कहा, "ये सरकार लोकतंत्र से डरती है, आवाजों से डरती है। केवल माल्यार्पण का कार्यक्रम था लेकिन हमें क्यों रोका गया है? क्या ये लोग JPNIC को बेचना चाहते हैं? अखिलेश यादव से डर गए हैं? हमारा संगठन यहां है। हम कोशिश करेंगे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ माल्यार्पण कर सकें।"

इससे पहले गुरुवार आधी रात को भी अखिलेश यादव जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें अंदर एंट्री नहीं मिली। ऐसे में आधी रात को ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर के बाह हंगामा किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia