यूपी: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे पिता-पुत्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 19 (1) (ए) का दुरुपयोग करने के तहत केस दर्ज हुआ है। पिता पुत्र पर आरोप है कि इन्होंने प्रधानमंत्री से संबंधित एक पोस्ट व्हाट्सएप पर पर डाली थी। पुलिस के मुताबिक, घटना एक दिन पहले की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी और पोस्ट करने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद बाप-बेटे को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनो के खिलाफ नोएडा कोतवाली फेज-2 में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। पिता-पुत्र श्रमिक कुंज में रहते हैं। इनके खिलाफ सेक्टर 93 में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की थी।

पिता-पुत्र के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) का दुरुपयोग करने के तहत केस दर्ज हुआ है। पिता पुत्र पर आरोप है कि इन्होंने प्रधानमंत्री से संबंधित एक पोस्ट व्हाट्सएप पर पर डाली थी। पुलिस के मुताबिक, घटना एक दिन पहले की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Apr 2020, 8:50 AM