बुलंदशहर में 7 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत, सड़क किनारे सो रहे लोगों को बस ने रौंदा, वैष्णो देवी से लौट रहे थे

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को कब्जे में लकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में जट गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर तीर्थ यात्रा पर आए चार महिलाओं और तीन बच्चों को शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार बस ने रौंद डाला, जिससे सातों की मौत हो गई। यह सभी लोग सड़क किनारे सो रहे थे। इसी दौरान बस आई और सो रहे तीर्थयात्रियों को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया।

बुलंदशहर में 7 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत, सड़क किनारे सो रहे लोगों को बस ने रौंदा, वैष्णो देवी से लौट रहे थे

वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटे सभी यात्री शुक्रवार की सुबह करीब 2 बजे नरौरा के गांधी गंगा घाट पर पहुंचे। तीर्थ यात्री गंगा नदी में स्नान करने के बाद नरौरा घाट के पास सड़क किनारे सो रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोगों में से तीन हाथरस के थे और दो अलीगढ़ और दो लोग फिरोजाबाद के रहने वाले थे।

बुलंदशहर में 7 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत, सड़क किनारे सो रहे लोगों को बस ने रौंदा, वैष्णो देवी से लौट रहे थे

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को कब्जे में लकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में जट गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Oct 2019, 11:01 AM