उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक के बेटे पर दलित कर्मचारी को पीटने का आरोप, गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे हजारी सिंह पर एक दलित कर्मचारी को पीटने का आरोप लगा है। तहसील कार्यालय के सैकड़ों कर्मचारियों ने बुधवार को हुई इस घटना को लेकर हजारी सिंह की गिरफ्तारी की मांग के साथ थाने पर प्रदर्शन किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे हजारी सिंह पर एक दलित कर्मचारी को पीटने का आरोप लगा है। तहसील कार्यालय के सैकड़ों कर्मचारियों ने बुधवार को हुई इस घटना को लेकर हजारी सिंह की गिरफ्तारी की मांग के साथ थाने पर प्रदर्शन किया।

खबरों के अनुसार, जमधारीवा गांव में एक विशेष बूथ लेवल अधिकारी की पसंद पर हुए विवाद के बाद हजारी सिंह ने कर्मचारी राधेश्याम की पिटाई कर दी थी। जैसे ही विवाद बढ़ा, हजारी सिंह ने कर्मचारी की पिटाई कर दी।


राधेश्याम ने कहा, “मैंने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि मामले को तय समय में हल कर लिया जाएगा, लेकिन उन्होंने और उनके साथ आए एक दर्जन आदमियों ने मुझे मारा। जब मैं जमीन पर गिरा, उन्होंने मुझे लात और घूसों से मारा।” हालांकि, हजारी सिंह ने घटना से पूरी तरह से इनकार करते हुए कहा कि संबंधित कर्मचारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके एक समर्थक को धक्का दिया।

उन्होंने कहा, “मैंने बस हस्तक्षेप किया और इसके बाद अपने समर्थकों के साथ वापस आ गया, जबकि कर्मचारी अपने रास्ते चला गया।” संपर्क करने पर पुलिस ने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।


बता दें कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रहते हैं। इससे पहले भी वह बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia