LIVE: उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी, सी वोटर के सर्वे में दावा
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव खत्म हो गए हैं। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। उत्तराखंड का एग्जिट पोल में बता रहा है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है। ये दावा सी वोटर के सर्वे का है।
एग्जिट पोल सिर्फ तुक्का है: एग्जिट पोल पर असलम शेख, महाराष्ट्र के मंत्री
आज के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि BJP और पार्टी की गठबंधन सरकार बनने वाली है :सिद्धार्थनाथ सिंह,UP मंत्री
प्रमोद सावंत ने भी माना गोवा में BJP को नहीं मिलेगा बहुमत, कहा- 18-20 सीट मिलेगी, बनेगी सरकार
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि बीजेपी को गोवा में 18-22 सीटें मिलेंगी और पार्टी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमारी डबल इंजन सरकार की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करना है।
पंजाब के ExitPoll पर सुनील जाखड़ का बयान- बस 3 दिन इंतजार करें 10 मार्च को सब पता चल जाएगा
पांच राज्यों के चुनाव के मतदान में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और यूपी की कई सीटों पर अधिक रहा प्रतिशत
यूपी चुनाव के अंतिम चरण के साथ संपन्न हुए पांच राज्यों के मतदान के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि गोवा, उत्तराखंड और यूपी के कई निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं का मतदान पुरुषों से अधिक रहा। उत्तराखंड में महिलाओं ने 67.2% मतदान किया, जबकि पुरुषों ने 62.6% मतदान किया। गोवा में भी 78.19% पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 80.96% महिलाओं ने मतदान किया।
शुरुआती ExitPolls में AAP को बहुमत पर बोले चन्नी- सीलबंद EVM करेंगे फैसला, 10 मार्च का इंतजार करें
पंजाब में AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान का दावा- हम 80 से ज्यादा सीट जीत रहे हैं
यूपी चुनाव में आखिरी चरण का मतदान संपन्न, पोलिंग अफसरों ने EVM और VVPAT सील करना शुरू किया
उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी, सी वोटर के सर्वे में दावा
उत्तराखंड का एग्जिट पोल में बता रहा है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है। ये दावा सी वोटर के सर्वे का है। जिसमें बताया गया है कि बीजेपी- 26-32, कांग्रेस- 32-38, आप- 0-2, अन्य- 3-7 का मिलने का अनुमान जताया है।
पंजाब में आप को 76 से 90 सीटे मिलने का अनुमान है, एक्सिस माय इंडिया का दावा
पंजाब में आप को 76 से 90 सीटे मिलने का अनुमान है। आप को बहुमत मिलने को अनुमान है। बीजेपी को 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 19 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है।
पंजाब में कांग्रेस को 28 %, अकाली दल को 19 %, आप को 41 % वोट मिलने का अनुमान, एक्सिस माय इंडिया का दावा
आजतक ने एक्सिस माय इंडिया के साथ एग्जिट पोल किया है। जिसके मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 28 प्रतिशत मिलने का अनुमान है। वहीं अकाली दल को 19 प्रतिशत वोट का अनुमान मिलने वाला है। आप को 41 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
यूपी में शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान
यूपी में शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान
चंदौली में सबसे ज्यादा 59.59% मतदान
वाराणसी में शाम 5 बजे तक 52.79% मतदान
आजमगढ़ में शाम 5 बजे तक 52.34% वोटिंग
गाजीपुर में शाम 5 बजे तक 53.67% वोटिंग
जौनपुर में शाम 5 बजे तक 53.61% मतदान
मऊ में शाम 5 बजे तक 55.04% वोटिंग
मिर्जापुर में शाम 5 बजे तक 54.93% मतदान
भदोही में शाम 5 बजे तक 54.31% मतदान
सोनभद्र में शाम 5 बजे तक 56.95% वोटिंग+
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक आर्थर रोड जेल पहुंचे
यूपी में अंतिम चरण का मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 54.18% वोटिंग
यूपी में अंतिम चरण का आज मतदान हो रहा है। 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। शाम 5 बजे तक 54.18% वोटिंग हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? कुछ देर में एग्ज़िट पोल के आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव खत्म हो गए हैं। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। नतीजे सामने आने के बाद पता चलेगा 5 राज्यों किसकी सरकार बनेगी। लेकिन इससे पहले और थोड़ी देर बाद पांचों राज्यों के एग्ज़िट पोल के नतीजे सामने आने वाले हैं।
चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर EVM खराबी के आरोप लगाए हैं
चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर EVM खराबी के आरोप लगाए हैं। इसमें भदोही, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ आदि में दिक्कत का दावा किया गया है। भदोही जिले की औराई विधानसभा-394 के बूथ संख्या 119 पर पिछले 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लें।
महंगाई समेत इन मुद्दों से निपटने के लिए नहीं है केंद्र के पास कोई प्लान, 'PR' के बराबर है मोदी सरकार : राहुल गांधी
जनता जिस तरह से चुनाव में मतदान कर रही है और बीजेपी के नेताओं को आइना दिखा रही है उससे साफ है सरकार जा रही है: तेजस्वी यादव
उत्तर प्रदेश चुनाव पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता जिस तरह से चुनाव में मतदान कर रही है और बीजेपी के नेताओं को आइना दिखा रही है उससे साफ है कि सपा की सरकार आ रही है। बीजेपी के नेताओं में परेशानी और चिंता से साबित होता है कि वहां (उत्तर प्रदेश में) समाजवादी पार्टी जीत रही है।
एग्जिट पोल को लेकर एक बड़ा फैसला, शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल
देश में हो रहे विधानसभा चुनावों के संबंध में जारी किए जाने वाले एग्जिट पोल को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। आयोग के आदेशानुसार आज (7 मार्च) को शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल जारी किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.40% मतदान
मऊ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा 355 के बूथ संख्या 70 पर आधे घंटे से ईवीएम खराब
जनता ने सोच समझ के वोट दिया होगा, जनता सही निर्णय लेगी: प्रियंका गांधी
जयपुर हवाईअड्डे पहुंचने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “जनता ने सोच समझ के वोट दिया होगा। जनता सही निर्णय लेगी। चुनाव के नतीजे आने दीजिए फिर देखते हैं क्या परिस्थितियां बनती हैं। मैं उत्तर प्रदेश में व्यस्त रही हूं। मैंने राजस्थान का बजट नहीं देखा, आप इस बारे में गहलोत जी से पूछिए।”
यूपी में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक 35.51 फीसदी मतदान
मैं पंडित नहीं हूं, मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो भविष्यवाणी कर सके: कैप्टन अमरिंदर सिंह
दिल्ली पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब चुनाव के नतीजों पर कहा, “मैं पंडित नहीं हूं। मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो भविष्यवाणी कर सके। मेरी पार्टी ने अच्छा किया है। बीजेपी ने अच्छा किया है। देखते हैं क्या होता है।”
ओपी राजभर ने गठबंधन की जीत का दावा किया
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा, “गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में बीजेपी और बीएसपी एक भी सीट नहीं जीतेगी। हम वाराणसी की 8 में से 5 सीटों पर, चंदौली की 4 में से 3 सीटों पर, जौनपुर की 9 में से 7 सीटों पर जीत रहे हैं। हम पूर्वांचल क्षेत्र में 45-47 सीटें जीतेंगे।”
यूपी में 54 सीटों पर मतदान, सुबह 11 बजे तक 21.55 फीसदी वोटिंग
जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है। कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा।”
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्जापुर के एक बूथ में मतदान किया
वोट डालने के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा, "मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्जापुर एनडीए गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है। विकास की दृष्टि से मिर्जापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है।"
वाराणसी: कांग्रेस नेता अजय राय ने डाला वोट
कांग्रेस नेता अजय राय ने वोट डाला। उन्होंने कहा, "पहले के विपरीत, बहुत से लोगों को नहीं देखा जा सकता है, जब मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें देखी जाती थीं। उन्होंने (चुनाव आयोग) उचित व्यवस्था नहीं की है, लोग धूप में खड़े होने को मजबूर हैं। उत्साहित दिख रहे हैं, हमें बहुमत मिलेगा।”
बीजेपी 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी: बीएसपी सांसद अफजल अंसारी
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजल अंसारी ने कहा, “महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, डबल इंजन की सरकार की विफलता का मुद्दा सबसे बड़ा है। बीजेपी अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है, लेकिन जनता सब जानती है और इसका फैसला जनता करेगी। बीजेपी 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी।”
गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ नंबर 4,5,6 पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां फाड़ रहे हैं, सपा का आरोप
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ नंबर 4,5,6 पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां फाड़ रहे हैं। वोटिंग नहीं करने दे रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन मामले में दखल देने की मांग की है।
यूपी के जमानिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फरजाना शमशाद ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश के जमानिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फरजाना शमशाद ने अपने पैतृक गांव उसिया में वोट डाला। वह अपने पति अहम शमशाद के साथ वोट डालने के लिए पहुंचीं थीं। वोट डालने के बाद उन्होंने इलाके मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।
यूपी में 54 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है, मतदाताओं में उत्साह है: सीएम योगी
आजमगढ़ जिले की दीदारगंज विधानसभा 350 के बूथ नंबर 223 पर ईवीएम खराब, सपा ने की शिकायत
उत्तर प्रदेश: बसपा के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने मऊ में एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला
मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी, विकास हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी: एसपी प्रत्याशी शोएब अंसारी
एसपी प्रत्याशी और बीएसपी सांसद अफजल अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी ने कहा, “मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी, विकास हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी। इतिहास में ये कभी नहीं हुआ कि गाड़ी से इंसानों रौंदा जाए, हाथरस में क्या हुआ? जनता को सब पता है। हमारे चाचा का आशीर्वाद हमेशा से हमारे पास रहा है।”
मऊ में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी
वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे
आजमगढ़ में सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगी भीड़
यूपी में 9 जिलों की 54 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
यूपी में अंतिम चरण का आज मतदान हो रहा है। 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। 54 सीटों पर 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दो करोड़ से ज्यादा मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान शुरू होने से पहले जौनपुर में मॉक पोल किए गए
यूपी में 9 जिलों की 54 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान, तैयारी पूरी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण का आज मतदान होगा। 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। 54 सीटों पर 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दो करोड़ से ज्यादा मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन 54 सीटों पर आज मतदान है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी मतदान होना है।
कई दिग्गजों की किस्मत इस चरण में दाव पर है। इनमें दारा सिंह चौहान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, धनंजय सिंह का नाम शामिल है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia