उत्तर प्रदेश: क्वारंटाइन खत्म होने के बाद 17 जमाती भेजे गए जेल, सभी इंडोनेशिया और थाईलैंड के रहने वाले

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने ताज और कुरैश मस्जिदों से 17 विदेशी नागरिकों सहित 21 जामातियों को गिरफ्तार किया था और इनसभी को 31 मार्च को क्वारंटाइन में रखा गया था। बाद मेंजांच के लिए उनके नमूने भेजे गए, जो कि निगेटिव आए थे।

फोटो: सशल मीडिया
फोटो: सशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बहराइच में क्वारंटाइन अवधि खत्म होने के बाद 17 जमातियों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। पहले इन जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर जेल भेजा गया। सभी को वीजा और पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। सभी जमाती इंडोनेशिया और थाईलैंड के हैं।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने ताज और कुरैश मस्जिदों से 17 विदेशी नागरिकों सहित 21 जामातियों को गिरफ्तार किया था और इनसभी को 31 मार्च को क्वारंटाइन में रखा गया था। बाद मेंजांच के लिए उनके नमूने भेजे गए, जो कि निगेटिव आए थे।


जमातियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 269, 270, 271, 188 सहित महामारी रोग अधिनियम (1897)03 औरपासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12 (3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। मस्जिदमें उनकी मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लियाथा।

गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में जलसे के बाद कई जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था, क्योंकि निजामुद्दीन मरकज से होकर कई जमाती देश के अलग-अलग हिस्सों में चले गए थे। इनमें कई विदेशी जमाती भी शामिल थे। बाद में यूपी समेत अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने जमातियों कोअपने यहां ढूंढकर क्वारंटाइन किया था। अब क्वारंटाइन खत्म होने के बाद कानून केहिसाब से इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia