बिहार के सीवान में सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद बवाल! गुस्साई भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले
भीड़ ने हाईवे पर छात्रा के शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को हाइवे से खदेड़ दिया।
बिहार के सीवान के महादेवा ओपी थाना इलाके में ओरमा हाईवे पर 10वीं कक्षा की एक छात्रा को ट्रक द्वारा रौंद दिए जाने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया। भीड़ ने हाईवे पर छात्रा के शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को हाइवे से खदेड़ दिया।
मृतिक छात्र ओरमा गांव की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि वह इसी साल 10वीं की परीक्षा देने वाली थी। परीक्षा की ही तैयारी करने के लिए वह महादेवा वीएमएचई हाई स्कूल के पास प्रताप सर के कोचिंग में पढ़ने गई थी। इसी दौरान उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक को बरहन के पास आग के हवाले किया गया। लोगों का कहना है कि सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यही वजह है कि ग्रामीण काफी गुस्से में थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Feb 2023, 3:10 PM