मोदी के मंत्री का दावा, एनडीए में हैं कई ऐसे नेता जो नहीं चाहते मोदी दोबारा बनें प्रधानमंत्री

आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी अगले 1 महीने तक अति-पिछड़ा अधिकार सम्मेलन करेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हम लोग पिछड़ों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोदी के मंत्री और एनडीए के सहोगी दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में कई ऐसे नेता हैं जो यह नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बेनें। उन्होंने कहा कि यही नेता जानबूझकर एनडीए में मतभेद पैदा करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं।

पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। वहीं खबरों के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए में सीट बंटावारा हो चुका है, जिसमें आरएलएसपी को दो सीटें मिलने की बात कही जा रही है।

कुशवाहा ने कहा कि आरएलएसपी अगले 1 महीने तक अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन करेगी। इस कार्यक्रम के जरिए हम लोग पिछड़ों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 25 सितंबर से पटना से 'पैगाम-ए- खीर' कार्यक्रम भी चलाएगी।

कुशवाहा ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि आरक्षण से किसी वर्ग को नुकसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि आज कल जब अधिकार की बात की जाती है तब एक विरोधी खेमा खड़ा हो जाता है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण से किसी को नुकसान होता तो दक्षिण के राज्यों में सबसे ज्यादा आरक्षण है और ये राज्य ही सबसे ज्यादा विकसित हैं। उन्होंने कहा, "आरक्षण को लेकर लोगों में गलत धारणा बनी है। बिहार के लोग विकास चाहते हैं, इसलिए गलतफहमी दूर करने की जरूरत है।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia