उत्तर प्रदेश में जल्द लागू हो सकता है रात्रि कर्फ्यू, सरकार ने सभी डीएम को दिए आंकलन कर कर्फ्यू लगाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के साथ ही सरकार जल्द ही रात्रि कर्फ्यू लगा सकती है। इस बारे में सरकारने सभी जिलाधिकारियों को आंकलन करने का निर्देश दिया है।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद सरकार राज्य के सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू करने पर विचार कर रही है। इस बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को हालात का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि जिलाधिकारी हालात का आंकलन कर जिले में रात्रि कर्फ्यू लगा सकते हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए धारा 144 लगाने का भी निर्देश दिया गया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी को नया एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है। इसके बाद ही मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को रात्रि कर्फ्यू के विकल्प पर विचार कहने को कहा है। निर्देश में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी अपने स्तर से जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का गहराई से आंकलन करने और जरूरत हो तो रात्रि कर्फ्यू लगा दें।


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित लखनऊ है जहां 3704 मामले हैं। इसके बाद मेरठ में 2,381, गाजियाबाद में 1,443, नोएडा में 1,193, कानपुर में 1,167, वाराणसी में 1,059 और प्रयागराज में 810 एकिटव केस हैं। इन सभी जिलों में पिछले एक महीने के दौरान कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ी है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 5.41 लाख रोगी सामने आ चुके हैं। इनमें से 5.09 लाख मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस से राज्य में अब तक 7,742 रोगियों की मौत हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia