यूपीः चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह को झटका, अपहरण केस में कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

अपहरण मामले में सजा पूर्व सांसद धनंजय सिंह के लिए बड़ा झटका है। दरअसल धनंजय सिंह जौनपुर लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन धनंजय सिंह को दो साल से ज्यादा की सजा मिली है, ऐसे में वह अब आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह को झटका, अपहरण केस में  7 साल की सजा मिली
चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह को झटका, अपहरण केस में 7 साल की सजा मिली
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की एक अदालत ने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर का चार साल पहले अपहरण कराने, रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में बुधवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी को सात साल जेल की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट शरद त्रिपाठी ने मंगलवार को पूर्व सांसद को दोषी करार दिया था। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने अपना फैसला सुनाया। नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का चार साल पहले अपहरण कराने, रंगदारी मांगने, गालियां और धमकी देने के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह और सहयोगी संतोष विक्रम को सात साल की सजा सुनाई गई है।


इससे पहले मंगलवार को अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ/एमपी एमएलए कोर्ट शरद कुमार त्रिपाठी की अदालत ने दोनों आरोपियों को अपहरण और रंगदारी मामले में दोषी करार दिया था। साथ ही सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए छह मार्च की तिथि नियत की गई थी।

लोकसभा चुनाव से पहले अपहरण मामले में सजा पूर्व सांसद धनंजय सिंह के लिए बड़ा झटका है। धनंजय सिंह 2024 में जौनपुर लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे थे। 2 मार्च को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे जुड़ा पोस्ट शेयर भी किया था। लेकिन धनंजय सिंह को दो साल से ज्यादा की सजा मिली है, ऐसे में वह अब आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia