UP में नहीं थम रही गुंडागर्दी! यमुना एक्सप्रेसवे पर बस रोककर ड्राइवर पर ताबड़तोड़ बरसाईं लाठियां, आरोपी गिरफ्तार

मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है, जहां टैक्सी नंबर वाले कार सवार दो युवकों ने रोडवेज की बस के ड्राइवर की लाठी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि बस के ओवरटेक करने की वजह से टैक्सी सवार दोनों युवक नाराज हो गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी में योगी 2।0 के आने के बाद भी हालात बदलते नहीं दिख रहे हैं। यूपी में सरेआम गुंडागर्दी जारी है। ताजा मामला गौतम बुद्ध नगर के दनकौर थाना क्षेत्र का है। जहां दिनदहाड़े दबंगई देखने को मिली। दरअसल यमुना एक्सप्रेसवे पर कथित तौर पर यूपी रोडवेज की बस के ओवरटेक करने पर कार चालक इस कदर नाराज हुआ कि गाड़ी से उतरकर बस के ड्राइवर पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। घटना कब की है ये पता नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार सवार दो आरोपियों की सरेआम दबंगई देखी जा सकती है।

दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है, जहां टैक्सी नंबर वाले कार सवार दो युवकों ने रोडवेज की बस के ड्राइवर की लाठी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि बस के ओवरटेक करने की वजह से टैक्सी सवार दोनों युवक नाराज हो गए थे। ओवरटेक करने को लेकर ही यमुना एक्सप्रेसवे पर दोनों युवक टैक्सी से उतरे और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उधर, मामले पर कार्रवाई करते हुए एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा ने बताया कि नोएडा से मथुरा जाते समय फार्मूला वन के पास रोडवेज बस के चालक के साथ ओवरटेक करने को लेकर हुई मारपीट की घटना में थाना दनकौर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त गाड़ी सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia