उत्तर प्रदेश में फिर सामने आए 29 हजार से ज्यादा केस, 288 मरीजों ने दम तोड़ा, लखनऊ में दर्ज हुए 3058 नए केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, हालांकि इसकी रफ्तार में कुछ कमी आई है। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 29 हजार से ज्यादा मामले सामने आए वहीं इस दौरान 288 लोगों की मौत हुई।
उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कुछ कम तो हुई है लेकिन कहर जारी है। सोमवार को सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 29,192 नए मामले दर्ज किए गए। सरकार ने बताया कि इन 24 घंटों में 288 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है। लेकिन इस दौरान अस्पतालों में पहले से भर्ती 28,857 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी भी हुई। बीते 24 घंटों के आंकड़ों को मिलाकर राज्य में अब तक कुल 1342413 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1043134 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस समय उत्तर प्रदेश में 2.85 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटोंम 288 लोगों की मौत के साथ ही अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोन से कुल 13447 मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सोमवार को बताया कि एक सप्ताह से लगातार टेस्ट की संख्या बढ़ी है लेकिन मरीजों की संख्या में कमी आई है। रविवार को प्रदेश में कुल 229440 नमूनों जांच की गई है। इस तरह अब तक कुल 41591659 नमूनों की जांच प्रदेश में हो चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia