उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में मिले 28 हजार से ज्यादा केस, 372 लोगों ने जान गंवाई
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 372 लोगों की मौत हुई है। राजधानी लखनऊ में भी 1982 नए केस मिले हैं और 25 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 28,076 नए केस सामने आए हैं और 372 लोगों की मौत दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान राज्य में 33,117 लोगो को अस्पतालों से छुट्टी भी मिली है। कोविड की शुरुआत से अब तक यूपी में कुल 14 लाख 53 हजार 679 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश मे 26780 नए संक्रमित मिले और 353 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia