यूपी पुलिस ने नये ट्रैफिक कानून का बनाया मजाक! बिना ‘हेलमेट’ रोडवेज बस चलाने पर ड्राइवर का काटा चालान
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखा चालान काटा है। पुलिस वालों ने एक सरकारी बस के ड्राइवर को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के आरोप में चालान थमा दिया है।
देश में इस नये ट्रैफिक नियमों के लागू होने के बाद से कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की गलतियों की खबरें रोज कहीं न कहीं से सामने आ रही हैं। इससे नये नियमों और पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस रोज अपने नाम नये रिकॉर्ड कर रही है। ताजा मामला प्रदेश के महाराजगंज जिले का है, जहां बीते 26 अगस्त को ट्रैफिक पुलिस ने एक सरकारी बस के ड्राइवर का चालान हेलमेट के अभाव में काटा है। इस चालान की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
अपने एक से एक कारनामों के लिए मशहूर यूपी पुलिस द्वारा काटे गए इस चालान के अनुसार बस चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहा था, इसलिए 500 रुपये का जुर्माना किया गया है। यूपी रोडवेज की जिस बस का चालान काटा गया है, वह निचलौल डिपो की बताई जा रही है और उसका नंबर UP 53 DT 5460 है।
दिलचस्प बात तो ये है कि पुलिस यहीं नहीं रुकी, उसने इस चालान का नोटिस यूपी एसआरटीसी के महाप्रबंधक और गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी भेज दिया। यूपी पुलिस द्वारा काटे गए इस चौंकाने वाले चालान को देखकर महराजगंज सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार भी चक्कर में पड़ गए। उन्होंने इस चालान को गलत ठहराया है।
मामले पर संज्ञान लेते हुए जिले के एएसपी ने इस मामले में इंस्पेक्टर से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर से पूछताछ में पता चला है कि बस ड्राइवर का चालान सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए किया जाना था, लेकिन गलती से हेलमेट नहीं पहनने का काट दिया गया। उन्होंने कहा कि गलती को सुधारा जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia