मैनपुरी उपचुनाव: जनसभा में मंच पर भतीजे अखिलेश ने चाचा शिवपाल के छुए पैर, विरोधियों को एकजुट होने का दिया संदेश
मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि शाक्य राजनीति की दुनिया में खुद को मुलायम सिंह यादव का ही चेला कहते हैं, और वह शिवपाल सिंह यादव के करीबियों में शुमार किए जाते हैं।
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट समेत पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। समाजवादी पार्टी के लिए मैनपुरी सीट नाक की लड़ाई बन गई है। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर समाजवाद पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं।
उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए आपसी कलह को दूर कर अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। ऐसी एक तस्वीर सैफई में आयोजित जनसभा से नजर आई। स्टेज पर पहले ही शिवपाल यादव मौजूद थे। जैसे ही अखिलेश यादव स्टेज पर पहुंचे उन्होंने शिवपाल यादव के पैर छुए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मुलायम सिंह यादव के निधन से पहले अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच कहल की खबरें आम थीं। लेकिन उपचुनाव के बीच इस वीडियो के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सवाल यह है कि चाचा और भतीजे के बीच जो कलह था वह मिट चुका है?
मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी भी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इस सीट पर बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है। 58 साल के शाक्य 13वीं और 14वीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी के ही सदस्य रहे हैं, और उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह राजनीति की दुनिया में खुद को मुलायम सिंह यादव का ही चेला कहते हैं, और वह शिवपाल सिंह यादव के करीबियों में शुमार किए जाते रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia