यूपी: लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, रिश्तेदारों के साथ दूल्हा गिरफ्तार, चुपके से जा रहा था शादी करने
दूल्हा और बाकी लोगों से पुलिस वालों ने जब शादी की इजाजत संबंधी कागजात मांगे, तो आरोपी पेश नहीं कर सके। लिहाजा दूल्हा और उसके साथ मौजूद बाकी सभी छह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में धारा 144 लगे होने के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन करना रिश्तेदारों के साथ शादी करने जा रहे दूल्हे को मंहगा पड़ा है। पुलिस ने दूल्हे समेत उसके बाकी 7 अन्य रिश्तेदार और दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। घटना मुरादनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में सोमवार देर रात जानकारी दी। घटनाक्रम के मुताबिक, 12-13 अप्रैल की रात रावली रोड नेशनल हाईवे-58 पर पुलिस ने दो कारों को रोक लिया। कार में सवार लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे लोग शादी के लिए दूल्हे को मेरठ लेकर जा रहे हैं।
दूल्हा और बाकी लोगों से पुलिस वालों ने जब शादी की इजाजत संबंधी कागजात मांगे, तो आरोपी पेश नहीं कर सके। लिहाजा दूल्हा और उसके साथ मौजूद बाकी सभी छह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के मुताबिक, "पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि रात के वक्त सड़क पर पुलिस नहीं मिलेगी। इसलिए आराम से मेरठ पहुंच जाएंगे। अगले दिन यानि निकाह के बाद मेरठ से वापसी भी रात के वक्त ही करेंगे। तो पुलिस की नजर में नहीं आएंगे।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia