उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू, सिर्फ मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में जारी रहेंगी पाबंदियां
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लगभग सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया है। सिर्फ तीन जिलों मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अभी यह पाबंदियां जारी रहेंगी, क्योंकि इन जिलों में अभी कोरोना केसों की संख्या अधिकर है।
उत्तर प्रदेश के सिर्फ तीन जिलों को छोड़कर पूरे राज्य से कोरोना कर्फ्यू को हटा लिया गया है। अब सिर्फ गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा क्योंकि इन जिलों में अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 600 या अधिक है। इस बात की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने दी।
लेकिन नए आदेशों के बाद भी पूरे राज्य के सभी जिलों में वीकेंड कर्फ्यू यानी शनिवार और रविवार को पहले की तरह कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश एक तरह से कोरोना मुक्त हो गया है इसलिए तीन जिलों को छोड़कर सभी जगह से पाबंदियां हटा दी गई हैं।
ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 1100 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 2446 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। उत्तर प्रदेश में वैसे इस समय कोरोना के कुल 17,944 सक्रिय मामले हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia