कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार का फैसला, वैक्सीन लगवाने के लिए कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार कोरोना टीकाकरण पर जोर दे रही है। कोरोना टीकाकरण को लेकर यूपी सरकार ने अहम फैसला लिया है। यूपी सरकार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी।
देश भर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन पर सरकार जोर दे रही है। अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोविड वैक्सीनेशन के लिये सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को छुट्टी दी जाएगी।
सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण के दिन छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है। वैक्सीनेशन के लिए प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को भी छुट्टी देने की बात कही गई है।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कक्षा 01 से 08वीं तक के सभी विद्यालयों को 04 अप्रैल, 2021 तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं। सभी विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय करने के भी सीएम ने आदेश दिए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia