माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड में यूपी सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, दाखिल की कैविएट, कहा- मेरा भी पक्ष सुना जाए
यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। यूपी सरकार ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली सुनवाई में बिना उसके पक्ष को सुने कोई आदेश पारित ना किया जाए।
माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। यूपी सरकार ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली सुनवाई में बिना उसके पक्ष को सुने कोई आदेश पारित ना किया जाए।
गौरतलब है कि अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। प्रयागराज में गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
बता दें, अतीक अहमद और अशरफ को 15 अप्रैल की रात मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने उस वक्त बेहद करीब से गोली मार दी थी जब पुलिसकर्मी दोनों को जांच के लिए प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे।
इस हत्याकांड के बाद अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच की भी मांग की। तिवारी ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष सोमवार को मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का उल्लेख किया। इस याचिका में अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जज की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन की मांग की गई है। कोर्ट ने इस मामले को 28 अप्रैल के लिए लिस्ट करने का निर्देश दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia