यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, महादलित और अति-पिछड़ों को अलग से आरक्षण पर करेंगे विचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कहा कि जरूरत पड़ने पर उनकी सरकार महादलित और अति-पिछड़ों को अलग से आरक्षण देने पर विचार कर सकती है।
उत्तर प्रदेश लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के हाथों करारी हार का सामना करने के बाद योगी आदित्यनाथ महादलित-अतिपिछड़ा कार्ड खेलने की तैयारी में हैं। आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा कि जरूरत पड़ने पर उनकी सरकार महादलित और अति-पिछड़ों को अगल से आरक्षण देने पर विचार कर सकती है।
यूपी लोकसभा उपचुनाव के दौरान 23 साल पुरानी दुश्मनी को भुलाकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ आए थे और फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को हरा दिया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी इस कोशिश से दलित और पिछड़ों के वोटबैंक में सेंधमारी के फिराक में है। यही वजह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट अभिभाषण में प्रदेश के अतिपिछड़ों और महादलितों को अलग से आरक्षण देने पर विचार करने की बात कही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia