उत्तर प्रदेश में बदलीं कोरोना गाइडलाइंस, अब शादी-ब्याह में सिर्फ 25 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना गाइडलाइंस में बदलाव किया है। इसके तहत शादी आदि समारोहों में अब अधिकतम 25 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति होगी। पहले यह संख्या बंद जगह में 50 और खुली जगह में 100 तक थी।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश में कोरोना को काबू करने के लिए सरकार नई गाइडलाइंस जारी की है। इसके तहत अब अब विवाह सहित किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में सिर्फ 25 लोगों की ही शामिल होने की अनुमति होगी। पहले यह संख्या 50 थी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पहले के आदेश में शादी में खुले स्थानों पर 100 लोगों की और बंद एरिया में 50 लोगों की अनुमति थी। इसे अब घटाकर खुले या बंद एरिया में एक समय में अधिकतम 25 कर दिया गया है। उसमें भी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा। इसमें सैनिटाइजन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग शामिल है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 24 मई तक बढ़ाया जा चुका है और सभी किस्म की बंदिशें लागू हैं। इसके साथ ही बिना किसी कारण बाहर टहलने पर सख्त कार्रवाई का भी निर्देश है। अब सरकार ने नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत बंद या फिर खुले स्थानों पर समारोहों में एक समय में अधिकतम 25 व्यक्तियों की ही अनुमति होगी। प्रदेश में बीते कई दिनों से विवाह समारोह में बड़ी भीड़ एकत्र होने की सूचना आ रही थी। बाराबंकी में इस दौरान भोजन को लेकर मारपीट में एक की मौत भी हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia