यूपी: मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चे की पिटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, महात्मा गांधी के पोते ने की कार्रवाई की मांग
महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। न्यायमूर्ति अभय एस ओका की पीठ 6 सितंबर 2023) को इस मामले की सुनवाई करेगी।
यूपी के मुजफ्फरनगर के स्कूल में अल्पसंख्यक समुदाय के एक बच्चे की पिटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। न्यायमूर्ति अभय एस ओका की पीठ 6 सितंबर 2023) को इस मामले की सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल में एक बच्चे की पिटाई का मामला काफी तुल पकड़ा था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया था। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया था कि समुदाय विशेष का होने के कारण शिक्षिका ने बच्चे की पिटाई उसके ही साथी बच्चे से कराई। वहीं शिक्षिका तृप्ती त्यागी ने अपने बचाव में कहा था, 'बच्चे के माता-पिता ने होमवर्क नहीं करने के कारण बच्चे को टाइट करने को कहा था। चुंकि वह हैंडीकैप हैं इसलिए उन्होंने बच्चे की पिटाई उसके साथ बच्चों से कराई।'
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia