यूपी उपचुनाव: 'रिवॉल्वर दिखा वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे SHO', अखिलेश ने पोस्ट किया वीडियो, 3 बजे तक 41.92 प्रतिशत मतदान

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के एक एसएचओ पर मतदाताओं को धमकाने और वोट डालने से रोकने के आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया।

फोटो: वीडियो ग्रैब
फोटो: वीडियो ग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। अपराह्न तीन बजे तक 41.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के एक एसएचओ पर मतदाताओं को धमकाने और वोट डालने से रोकने के आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। इस वीडियो में पुलिस अधिकारियों से महिला कह रही है कि गोली मराने के आदेश नहीं है, इसके जवाब में पुलिस वाला कहता है कि उसे गोली मारने के आदेश हैं।

अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।'

इधर 9 सीटों के लिए मतदान शांति तरीके से जारी है। अपराह्न साढ़े तीन बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा 50.03 प्रतिशत मतदान कुंदरकी में हुआ, जिसके बाद मीरापुर में 49.06 प्रतिशत, कटेहरी में 49.29 प्रतिशत, मझवां में 43.64 प्रतिशत, खैर में 39.86 प्रतिशत, सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत, फूलपुर में 36.58 प्रतिशत और सबसे कम गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, शांतिपूर्ण तरीके वोट डाले जा रहे हैं और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

उपचुनाव के लिये कुल 1917 मतदान केन्द्र और 3718 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। उपचुनाव में 18.46 लाख से अधिक पुरुष और 15.88 लाख से अधिक महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

मौसम ठंडा रहने के बावजूद बुजुर्ग, युवा और यहां तक कि दिव्यांग भी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिखाई दिए।

कुंदरकी में मतदान केंद्र के बाहर व्हीलचेयर पर बैठी बबीता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे हाथ पैर काम नहीं करते हैं। मुझे एक सहायक मिला था।’’


करहल में एक मतदान केंद्र के बाहर बुर्का पहने एक महिला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपनी मर्जी से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डाला है।’’

फूलपुर में एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि उनके लिए ‘‘विकास’’ अहम मुद्दा है जबकि दूसरे ने कहा कि ‘‘कानून-व्यवस्था’’ राज्य में एक प्रमुख मुद्दा है।

समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक समाचार चैनल का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘कुछ पुलिस अधिकारी पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। ये मतदाताओं को धमका रहे हैं और उन पर हाथ भी उठा रहे हैं। लाठी मारने की धमकी भी दे रहे हैं। साथ ही समाचार चैनल तक को धकेलकर अपना रौब जमा रहे हैं। ऐसे अधिकारी की पहचान की जाए और तत्काल निलंबित किया जाए।’’

इससे पहले यादव ने उच्चतम न्यायालय और निर्वाचन आयोग से वीडियो साक्ष्य के आधार पर तत्काल संज्ञान लेने और दंडात्मक कार्रवाई करने तथा निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की अपील की।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय और निर्वाचन आयोग से आग्रह है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी पहचान पत्र और आधार आईडी जांच रहे हैं, वीडियो के आधार पर उनकी पहचान कर उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है।’’

जिन नौ सीट पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से आठ सीट मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ में मौजूदा समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia