यूपी उपचुनावः समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मीरापुर के 52 बूथों पर पुर्नमतदान की मांग की, दिया ज्ञापन

सपा ने लोगों को मतदान करने से रोकने, जान से मारने की धमकी देने वाले ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने और उनकी सेवाएं समाप्त करने की मांग की है। साथ ही पार्टी ने कई पुलिस अधिकारियों का नाम लेकर उन्हें निलंबित करने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मीरापुर के 52 बूथों पर पुर्नमतदान की मांग की, दिया ज्ञापन
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मीरापुर के 52 बूथों पर पुर्नमतदान की मांग की, दिया ज्ञापन
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान के दौरान कई जगह धांधली और पुलिस द्वारा लोगों को वोटिंग से रोकने की घटनाओं पर समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने गुरुवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 52 बूथों पर पुर्नमतदान कराने की मांग की।

विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था और इसमें मीरापुर सीट भी शामिल थी। इससे पहले सपा नेताओं ने अनेक स्थानों पर धांधली और पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायतें भी आयोग से की थीं। सपा ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेशाध्यक्ष श्याम लाल पाल ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 52 बूथों पर पुर्नमतदान कराने की मांग की।


उन्होंने मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के लिए, जान से मारने की धमकी देने वाले ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की भी मांग की है। सपा ने राजीव शर्मा की सेवाएं समाप्त करने और निरीक्षक बबलू कुमार, कस्बा प्रभारी वीरेन्द्र, निरीक्षक एचएन सिंह, निरीक्षक महावीर चौहान, महिला थाना प्रभारी संगीता चौहान, उपनिरीक्षक अनिल कुमार तोमर, थानाध्यक्ष सुनील कसाना, निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार और निरीक्षक बुलन्दशहर प्रेमचन्द्र शर्मा सहित सभी दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “मीरापुर के ककरौली थानाध्यक्ष को निर्वाचन आयोग द्वारा तुरंत निलंबित किया जाए क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं।'' इस वीडियो में ककरौली थानाध्यक्ष रिवाल्वर के दम पर महिलाओं को मतदान करने से रोकते हुए देखा जा सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia