UP Board Result: आज जारी होगा 10वीं और 12वीं का नतीजा, छात्र यहां से डाउनलोड कर सकेंगे अपना मार्कशीट
यूपी में इस साल, 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 10वीं के लिए 31,16,487 और 12वीं के लिए 27,69,258 छात्र शामिल हैं। अब इन सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।
उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम आज 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 1.30 बजे जारी किए जाएंगे। इसे उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा प्रयागराज मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा। रिजल्टस जारी होते ही छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर मार्कशीट चेक कर सकेंगे।
छात्र यूपी बोर्ड की आधाकारिक साइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सबसे पहले छात्रों को वेबसाइट ओपन करना होगा। इसके बाद होम पेज पर UP Board 10th Result 2023 या UP Board 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉग इन पेज खुलेगा, जहां छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करेंगे, जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। छात्र चाहें, तो रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने पर छात्र अपने एग्जाबम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही मिलेगी। यूपी में इस साल, 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 10वीं के लिए 31,16,487 और 12वीं के लिए 27,69,258 छात्र शामिल हैं। अब इन सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।
वहीं यूपी बोर्ड ने इस साल तय समय से पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया है। कार्यक्रम के अनुसार कॉपियों की चेकिंग 1 अप्रैल को पूरी होनी थी, मगर बोर्ड ने 1 दिन पहले ही मूल्यांेकन पूरा कर लिया था। बोर्ड ने हाईस्कू,ल की 1.86 करोड़ कॉपियों की चेकिंग के लिए 89,698 परीक्षक नियुक्त किए थे। कॉपी चेकिंग के बाद बोर्ड अब रिजल्टो भी रिकॉर्ड समय में जारी करने वाला है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Apr 2023, 6:32 PM