UP: JP जयंती पर आधी रात JPNIC पहुंचे अखिलेश, एंट्री नहीं मिलने पर हंगामा, बोले- ये BJP राज में है आजादी का दिखावटी अमृतकाल

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जय प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की आज़ादी में भाग लिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार आधी रात को जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें JPNIC में जाने नहीं दिया गया। जब अखिलेश यादव यहां पहुंचे तो टीन शेड लगा हुआ था। ऐसे में वह जेपी की मूर्ती के करीब तक नहीं पहुंच सके। इसका अखिलेश यादव ने विरोध किया। आधी रात को जमकर हंगामा हुआ।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे JPNIC के अंदर जाने से रोकने के लिए मुख्य द्वार को टीन की चादरों से ढक दिया गया। वहीं, लखनऊ पुलिस ने JPNIC को भारी बैरिकैडिंग से ढक दिया है। पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। ताकी कोई गेट तक ना पहुंच पाए। उधर JPNIC के गेट पर समाजवादी पार्टी ने एक पोस्टर लगाया दिया है, जिस पर लिखा है, जय प्रकाश नारायण को शत शत नमन।

अखिलेश यादव ने JPNIC सेंटर के बाहर प्रेस से बात करते हुए “यह JPNIC, समाजवादियों का संग्रहालय, जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा और इसके अंदर ऐसी चीजें हैं, जिनसे हम समाजवाद को समझ सकते हैं। टीन शेड लगाकर सरकार क्या छिपा रही है? क्या यह संभव है कि वे इसे बेचने की तैयारी कर रहे हैं या किसी को देना चाहते हैं?'

अखिलेस यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ये है बीजेपी राज में आजादी का दिखावटी अमृतकाल, श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार। बीजेपी ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है।”


अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “बीजेपी जय प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की आज़ादी में भाग लिया था। ये देश की आज़ादी में भाग न लेने वाले भाजपाइयों के संगी-साथियों के अंदर का अपराध बोध है, जो उन्हें क्रांतिकारियों की जयंती तक पर लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने देता है। निंदनीय!”

एक अन्य पोस्ट में अखिलेश यादव ने अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Oct 2024, 8:58 AM