जम्मू-कश्मीर में सीमा पर ना'पाक' हरकत जारी, नौशेरा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ को किया नाकाम, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया।

उन्होंने कहा, "सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है। अभियान अभी भी जारी है।"

खबरों के अनुसार, नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी की तरफ से भारत की सीमा में शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 11 बजे घुसपैठ की कोशिश होती देखी गई, जिसे सीमा पर मुस्तैदी से तैनात जवानों ने नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया है। इस दौरान हथियारों के साथ एक आतंकी का शव बरामद किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia